Etawah: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरो ने की एकदिवसीय हड़ताल, सुरक्षा को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन
इटावा (सैफई), अमृत विचार। कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एकदिवसीय हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। डॉक्टरों की हड़ताल से सैफई विश्वविद्यालय की मेडिकल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सभी डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भी दिया।
डाक्टरों ने ज्ञापन में लिखा है कि हम सभी लोग 12 अगस्त के दिन जो भी नॉन मेडिकल सर्विसेज को स्थगित रखेंगे, सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रखेंगे। मरीजों के मेडिकल सर्विसेज के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अभिषेक साहू ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ है, वह बहुत दुखद है। उसकी हम लोग निंदा करते हैं।
हम चाहते हैं कि सभी को सुरक्षा प्रदान की जाए ।डॉक्टर की सुरक्षा में बहुत ही कमी है। यह गंभीर मामला है। इसके लिए पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि सभी डॉक्टर को सुरक्षा दी जाए। प्रदर्शन में शामिल डॉ. प्राची ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सैफई विश्वविद्यालय में भी यहां प्राइवेट एंबुलेंस वाले हम लोगों के हॉस्टल के बाहर शराब पीते हैं। मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं। सभी जगह महिला डॉक्टर की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।
प्रदर्शन के बाद डाक्टरों नें कुलपति प्रोफेसर डॉं प्रभात कुमार को कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रेजिडेंट मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ.आशीष शाहू, जनरल सेक्रेटरी डॉ.प्रीति चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट डॉ.अनामिका समेत कई मेडिकल डॉक्टर शामिल रहें।
