Etawah: शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं ने जमकर काटा हंगामा, समझाने गए अधिकारियों के छूटे पसीने, जानिए पूरा मामला
इटावा (इकदिल), अमृत विचार। क्षेत्र के गांव मनियांमऊ में तीन शराब की दुकानें हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध जारी है। गांव के पास दुकानें खुलने से महिलाएं लगातार विरोध कर रही हैं। सोमवार को महिलाओं ने इसका जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया। महिलाओं के हंगामा करने की सूचना एसडीएम भरथना प्रशांत श्रीवास्तव ,तहसीलदार और अबकारी विभाग के साथ थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पिछले कई दिनों से गुस्साईं महिलाएं शराब की दुकानें हटाने की मांग कर रही है।
उनका कहना है कि पहले गांव के रास्ते पर शराब की दुकानें खुली हुई थी तब उन्होंने इसका विरोध किया था। इसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलकर गांव के ऋषिधाम आश्रम वाले रोड पर खुलवा दीं। आश्रम में प्रचीन शिव मंदिर बना हुआ है। उसमें महिलाएं पूजा-पाठ करने के लिए आती जाती हैं। शराब के ठेकों के बाहर लोग शराब पीकर पूजा पाठ करने के लिए जाती महिलाओं से उल्टा सीधा बोलते हैं। उनका आरोप है कि गांव के छोटे बच्चे खाली पड़ी बोतलों में बची शराब को पीते हैं। गांव के बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।
वहीं ऋषिधाम आश्रम मंदिर के महाराज राघव दास ने बताया कि इस रोड पर आश्रम बना हुआ है। मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालू दर्शन के लिए आते जाते है। मंदिर वाले रास्ते पर शराब के ठेकों को हटाकर किसी और जगह खुलवाये जाए। एसडीएम प्रशान्त श्रीवास्तव ने गुस्साए महिलाओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने एक नही सुनी वो ठेकों को हटवाने की मांग पर अड़ी रही। जिस कारण समस्या का अभी हल नहीं निकल सका। महिलाओं का कहना है कि ठेकों को हटाने की मांग जारी रहेगी।
