Jalaun: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा नाबालिग प्रेमी, परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर करा दी दोनों की शादी, जानिए पूरा मामला
जालौन, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग के चलते विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे किशोर प्रेमी को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और एक दूसरे एक गले में जयमाला डलवा कर शादी करा दी। मामला तूल पकड़ गया और थाने तक पहुंच गया। जहां पर किशोर के परिजनों के शादी से इनकार करने पर युवती के परिजनों द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया गया है कि ग्राम पिथउपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर का पड़ोस के गांव निवासी एक 22 वर्षीय शादीशुदा युवती से कुछ समय से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती किन्हीं कारणों से अपनी ससुराल छोड़कर मायके में ही रह रही थी।
रविवार की देर शाम शाम प्रेमी किशोर किसी बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया। युवती से मिलने आए प्रेमी की भनक किसी तरह युवती के परिजनों को हो गई। भनक लगते ही वह मौके पर पहुंच गए और दोनों को घर ले गए। जहां पर रात में घर के अंदर जबरिया शादी कर दी। जिसमें एक दूसरे को माला डालकर युवती की मांग में सिंदूर भरा दिया गया।
बताया गया कि दोनों युगल सजातीय है, लेकिन युवक के घर वालों को जानकारी लगने पर मामला तूल पकड़ गया। मामले को गरमाता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
एक तरफ लड़का पक्ष वाले पुलिस से युवक के नाबालिग होने की बात करते रहे। तो दूसरी तरफ लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार करने पर पुलिस से मुकदमा लिखने की बात कही। मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता न होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
