किच्छा: सांवरिया फूड इंडस्ट्रीज में लगी आग...लाखों का नुकसान
किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक फ्लोर मिल में आग लग गई। घटना में लाखों रुपए का अनाज तथा मशीनरी जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना के बाद किच्छा, रुद्रपुर, सितारगंज से चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार नगर के बरेली मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 74 किनारे सिरौली कला क्षेत्र स्थित सांवरिया फूड इंडस्ट्रीज में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पर किच्छा निवासी फ्लोर मिल स्वामी सचिन अग्रवाल पुत्र ईश्वर चंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंच गए।
मिल स्वामी सचिन अग्रवाल की सूचना पर दमकल टीम प्रभारी प्रकाश चंद पांडे, मदन सिंह रावत, धीरज सिंह की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग के विकराल रूप धारण करने के चलते रुद्रपुर एवं सितारगंज से भी दमकल वाहन को बुलाया गया। चार दमकल वाहनों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना में फ्लोर मिल परिसर तथा गोदाम में रखा लाखों रुपए कीमत का गेहूं - आटा एवं अन्य अनाज जलकर खाक हो गया।