देहरादून पहुंचे अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजु भारती
देहरादून, अमृत विचार। बॉलीवुड अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजु भारती देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने देहरादून डीआइजी जन्मेजय खंडूरी (आईपीएस) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजु भारती ने डीआईजी जन्मेजय खंडूरी को श्री कृष्ण भगवान की एक अद्वितीय आध्यात्मिक मूर्ति भेंट की।
उन्होंने बताया कि इस उत्कृष्ट कृति को पवित्र शहर मथुरा के मूर्तिकारों ने अपने हाथों से बनाया है। मुलाकात के दौरान उन्होंने देहरादून की हसीन वादियों में फिल्म की शूटिंग पर चर्चा की और जन्मेजय खंडूरी ने उन्हें हर सार्थक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। वहीं निर्माता मंजु भारती ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। लिहाजा प्रदेश में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का मौका दिया जाएगा। अभिनेता मुकेश जे भारती ने देहरादून के मौसम की तारीफ की और प्राकृतिक सुंदरता को बचाए रखने की लोगों से अपील की। वहीं अभिनेता मुकेश जे भारती ने जन्मेजय खंडूरी से मिलकर खुशी का इजहार किया। जबकि जन्मेजय खंडूरी ने अभिनेता मुकेश जे भारती व मंजु भारती को आगामी फिल्मों के लिए शुभकामनाएं दीं।