कानपुर में सांप के डसने से पंप ऑपरेटर की मौत, परिजनों ने किया हंंगामा, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर में सांप के डसने से पंप ऑपरेटर की मौत, परिजनों ने किया हंंगामा, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में जलकल विभाग के पंप ऑपरेटर की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि जानकारी देने के बाद भी ठेकेदार मौके पर नहीं आया जिसके बाद उन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर हंगामा काटा। जानकारी मिलने पर पुलिस और मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंची और लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। परिजनों ने कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर थाने में दे दी है।

कानपुर देहात के ग्राम रैपालपुर मैथा निवासी मनीष कुमार मिश्रा कल्याणपुर पनकी रोड पर लोधेश्वर मंदिर में पानी की टंकी में पंप ऑपरेटर थे। परिजनों ने बताया कि यहां अंबुज शुक्ला का ठेका है। बताया कि सोमवार रात वह पंप पर ही था तभी उसे सांप ने डंस लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। 

परिवार वाले उसका शव लेकर पानी की टंकी के पास पहुंचे तो ठेकेदार गायब था। इस पर वह लोग नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। जानकारी मिलने पर मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी जा रही है। 

परिजनों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी विभाग के अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचे न ही इलाज कराने में कोई मदद की। इस संबंध में कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सरकारी विभागों के कामकाज की समीक्षा में जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर, अधिकारियों से कही यह बात...

 

ताजा समाचार