पांच दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का जंगल में मिला कंकाल

पांच दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का जंगल में मिला कंकाल

अमृत विचार, हलिया/ मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया मुड़पेली निवासी अधेड़  5 दिन पूर्व 10 बजे दिन नहाने गए व्यक्ति का कंकाल बुधवार को मध्यप्रदेश के झपरहवा जंगल में  3:00 बजे दिन चरवाहों ने देखकर जूता और कपड़े के निशान पर  परिजनों को सूचित किया मौके पर  पहुंचे परिजन पैर में पहने जूते व कपड़े को पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम  में भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के मुडपेली परसिया गांव निवासी 55 वर्षीय महेंद्र कोल 10 अगस्त को नौ बजे दिन नहाने के लिए निकले थे कि वापस घर नहीं आए परिजन काफी खोजबीन किया पर कहीं पता नहीं चला अचानक जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों ने उनके जूते व कपड़े को पहचान कर परिजनों को सूचना दी  मौके पर पहुंचे  मृतक के पुत्र वीरू ने जूता एवं कपड़े से पहचान कर बताया कि यह मेरे पिता ही है।

सूचना  पर पहुंचे उपनिरीक्षक अजय मिश्रा ने मृतक के पुत्र वीरू तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा में होने के कारण बगदरा पुलिस पीएम करा रही है रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो जाएगा ।  घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है(

यह भी पढ़ें-हौसला रखिये, हिम्मत न हारिये : ऑटिज़्म अभिशाप नहीं, बेहद खास है आपका बच्चा