कानपुर के शिवराजपुर में रेडीमेड शोरूम व मेडिकल स्टोर में चोरी: नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल किया पार, CCTV में कैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थाने से चंद कदम दूर जीटी रोड पर बनी मेडिकल स्टोर और गारमेंट्स की दुकान को रविवार देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर नगदी सहित रेडीमेड कपड़ा भी उठा ले गए। 

सीसीटीवी कैमरे में छह लोग वारदात करते हुए दिखाई दिए। चोर एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी से आए थे। सोमवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की। 

कस्बा निवासी बत्तन त्रिवेदी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 7 में उपासना रेडीमेड वस्त्र की दुकान है। दुकान से चोरों ने शटर उठाकर बाइस हवार नगद व एक लाख पच्चीस हजार का कपड़ा भी उठा ले गए।

वहीं कस्बा निवासी ऋषभ पुत्र उदय भान कटियार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 7 में मुख्य रोड के किनारे दीपक मेडिकल स्टोर के नाम से पुरानी दुकान है। रविवार रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार सुबह दुकान खोलने आने पर शटर उठा हुआ देखा। दुकान की गोलक में रखें कुछ नगदी व रेजगारी सहित लगभग पांच हजार रुपये चोरी हुए। 

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: साबरमती 10 मीटर और घिसटती तो पलट जाती...हो सकता था बड़ा हादसा

संबंधित समाचार