Sabarmati Express Derail: साबरमती 10 मीटर और घिसटती तो पलट जाती...हो सकता था बड़ा हादसा
ट्रेन डिरेलमेंट से टूट चुके थे 700 से अधिक स्लीपर
कानपुर, अमृत विचार। झांसी रेलमार्ग पर गोविंदपुरी- भीमसेन के मध्य दुर्घटना का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस 10 मीटर और घिसट जाती तो पलट जाती क्योंकि हादसे के कारण 700 से अधिक स्लीपर टूट चुके थे। ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े से ट्रेन का इंजन टकराने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई थी लेकिन ट्रेन की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा होने के कारण ट्रेन करीब 10 मीटर तक रगड़ती चली गई।
40 मीटर ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक 40 मीटर तक 700 से अधिक स्लीपर टूटे मिले हैं, इसका कारण ट्रेन का काफी दूर तक रगड़कर जाना है। रेलवे अधिकारी मानते हैं कि अगर 10 मीटर तक ट्रेन और रगड़ जाती तो ट्रेन के कई डिब्बे पलट जाते।
ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: 110 की स्पीड लायक अपग्रेड किया जाएगा ट्रैक...52 की जगह 60 केजी के नए स्लीपर लगेंगे
