Sabarmati Express Derail: 110 की स्पीड लायक अपग्रेड किया जाएगा ट्रैक...52 की जगह 60 केजी के नए स्लीपर लगेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। साबरमती एक्सप्रेस हादसे से करीब 300 मीटर से ज्यादा ट्रैक पूरी स्पीड से ट्रेनों के चलने लायक नहीं है। इस कारण 110 स्पीड के इस ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे ट्रेनों की स्पीड को अपग्रेड किया जा सके। अप लाइन को अपग्रेड करने के लिए अधिक क्षमता के स्लीपर और लाइन डालने का काम चालू हो गया है। 

रेलवे इंजीनियरों ने बताया कि अप लाइन चालू करने के लिए फिलहाल 52 केजी के स्लीपर पर लाइन को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन 110 स्पीड वाले ट्रैक को अभी अपग्रेड किया जाना है। इस पर काम चालू है। करीब 300 मीटर लाइन बिछाई जाएगी। 

एक मीटर की दूरी पर लगे स्लीपर अब करीब डेढ़ फिट की दूरी पर लगाए जाएंगे। 52 केजी की जगह 60 केजी के कंकरीट स्लीपर आए हैं। नए स्लीपरों पर 60 केजी की ही लाइन भी बिछाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लाइन को अपग्रेड करने के लिए कई मंडल की टीम काम में लगी है।

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: साबरमती ट्रेन हादसा...यात्रियों समेत 2000 लोगों से की जाएगी पूछताछ, पनकी पुलिस ने CCTV फुटेज किए चेक

 

संबंधित समाचार