कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में इस दिन से होगी सदस्यता अभियान की शुरुआत: क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में BJP सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगा

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में एक सितंबर से सदस्यता अभियान का प्रथम चरण की शुरुआत करेगा। अभियान 25 सितंबर 2024 तक चलेगा। वहीं, सदस्यता अभियान का द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। वहीं सक्रिय सदस्यता अभियान के 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा ।

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रकाश पाल ने बताया कि 22 अगस्त से 24 अगस्त तक सभी जिलों की सदस्यता कार्यशालाएं आयोजित होगी। जिसमें क्षेत्र प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 22 अगस्त को फतेहपुर की कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता झांसी जिले में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल 23 अगस्त को कानपुर देहात में कमलावती सिंह, औरैया में आनंद सिंह, झांसी महानगर कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, हमीरपुर में प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, 24 अगस्त को भाजपा कानपुर उत्तर दक्षिण में अनूप गुप्ता कानपुर ग्रामीण क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, कन्नौज प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, फर्रुखाबाद शिव महेश दुबे, बांदा क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, महोबा संजीव सिंह ऋषि, ललितपुर सुरेश अवस्थी, चित्रकूट अनिल यादव सदस्यता अभियान की कार्यशालाओं को संबोधित करेंगे।

मंडल सदस्यता कार्यशाला सभी 254 मंडलों में 25, 26, 27 अगस्त को आयोजित होंगी। बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडेय, अमित परिहार, ऋषभ शुक्ला, मोहित सोनकर, अमित प्रजापति, रामू चंदेल व आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के बिधनू में एक महीने में दो बार चोरी...कॉलेज के चौकीदार को मालिक ने पकड़ा, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

संबंधित समाचार