ओवरस्पीडिंग : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीपी मवई के पास मंगलवार रात हुआ हादसा 

मवई/ अयोध्या, अमृत विचार : पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीपी मवई के निकट मंगलवार रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। 

मंगलवार रात्रि लगभग 11:30 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर बाराबंकी से अयोध्या जा रहे दो बाइक सवार जैसे ही बीपी मवई के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया।

जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान शंकर पुत्र साहेबदीन (35) निवासी गदोरही बाजार थाना इनायतनगर व चेतराम पुत्र गुरु चरण (40) वर्ष निवासी आसकरण धौली थाना खंडासा के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- SC/ST Reservation पर प्रदेश पर सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

संबंधित समाचार