कासगंज: अवैध पेट्रोल पंप पर डीएसओ का छापा, लाइसेंस नहीं मिला तो रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सहावर/ कासगंज, अमृत विचार। जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ पूरनपुर भवानी नगला पर छापामार कार्रवाई की। टीम को बिना लाइसेंस के फर्जी तरीके से चलता हुआ पेट्रोल पंप मिला। पेट्रोल पंप परमार फिलिंग स्टेशन के नाम से संचालित था। टीम ने दो युवको को गिरफ्तार कर सहावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आग्रिम कार्रवाई कर रही है। 

जिलापूर्ति अधिकारी अरुण कुमार के मुताबिक जिले में फर्जी तरीके से पेट्रोल पंप चलाकर जनमानस के साथ धोखाधडी कर रहे थे। उन्हें नकली डीजल, पेट्रोल बेचकर अवैध धनअर्जित करने में लगे हुए थे। बुधवार को टीम ने परामार फिलिंग स्टेशन ग्राम पूरनपुर पर छापा मारकर वीरपाल सिंह और अरविंद सिंह को पकड़ लिया। उनसे पूछतांछ की गई, तो कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। पंप पर एक डिस्पेंसिंग यूनिट लगी हुई थी। पंप पर दो भूमिगत टैंक भी लगे हुए थे। पंप पर अवैध रुप से डीजल और पेट्रोल को संग्रहित कर उसकी कालाबाजारी की जाती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओ में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है। उधर जिलापूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से अवैध पंप संचालको में हडकंप मचा हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में अवैध पंप संचालक और फुटकर डीजल पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। पूरनपुर गांव के समीप अवैध रुप से परामार फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा गया था। ये लोग कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

संबंधित समाचार