Greater Noida: मंदिर में घंटी बजाने से होता है ध्वनि प्रदूषण! पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भेज दिया नोटिस, मचा बवाल फिर दी सफाई
गौतम बुद्ध नगर, अमृत विचारः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसायटी में मंदिर के अंदर तेज घंटी बजाने की वजह से UPPCB ने सोसाइटी को एक नोटिस जारी कर दिया। इस तरह से नोटिस मिलने से सोसाइटी के लोग काफी आक्रोशित हो गए। सोयायटी के निवासियों ने और AOA ने इसे लेकर विरोध जताया। जिसके बाद देर रात UPPCB ने अपना फैसला बदला और नोटिस वापस लिया।
दरअसल, सोसायटी के कॉमन एरिया में एक मंदिर बना हुआ है। जहां हर दिन सोसाइटी के लोग सुबह-शाम पूजा करते हैं। जिसके चलते मंदिर में घंटियां बजाई जाती है। इसकी वजह से सोयायटी के ही कुछ निवासियों ने मंदिर में पूजा के दौरान तेज घंटी बजने को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत दी।
शिकायत मिलते ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की, जिसमें मंदिर की साउड डेसीबल 72 मिला। ऐसे में अधिकारियों द्वारा गौर सौंदर्यम सोसाइटी के AOA को एक नोटिस जारी किया गया। जिसमें घंटी की आवाज 55 डेसीबल से कम करने को कहा गया। जिसे AOA ने सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप शेयर कर दिया और लोगों से पूजा के दौरान धीरे घंटी बनाने को कहा।
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नोटिस के खिलाफ लोगों ने विरोध किया और बोर्ड द्वारा जारी नोटिस को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। जैसे ही मामला काफी तेजी से वायरल हुआ तो देख UPPCB ने देर रात अपना फैसला बदलते हुए नोटिस को विड्रॉ कर लिया।
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी देव गुप्ता ने बताया कि सोयायटी के ही एक निवासी ने शिकायत पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा था कि सोसायटी के मंदिर की घंटी के तेज ध्वनि होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई जिसमें साउंड स्टैंडर्ड से ज्यादा पाया। जिसके बाद नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जब देखा गया की इसमें लोगों की जनभावनाएं आहत हो रही हैं तो इस नोटिस को वापस ले लिया गया।
यह भी पढ़ेः WhatsApp New Feature: चैट करने में अब आएगा दोगुना मजा, WhatsApp का नया फीचर ऐसे करेगा काम, कस्टमाइज होगी चैट
