खटीमा: अवैध रूप से जंगल से लकड़ी ला रहे तस्कर बाइकें छोड़ हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। इन दिनों लगातार हो रही वर्षा का लाभ तस्कर भी उठाने लगे हैं। खटीमा रेंज के वन दरोगा ने जंगल से लकड़ी काटकर भाग रहे तीन बाइक सवारों का पीछा किया तो वह लकड़ी और दलदल में फंसी बाइकें छोड़ कर फरार हो गए।
 
खटीमा रेंज की वन विभाग की गस्ती टीम को बुधवार को सालबोझी कंपार्टमेंट 9, 10, 11 में वन विभाग की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें लकड़ी काटने की आवाज सुनाई दी तो वह उधर जाने लगे। आहट  मिलते ही कुछ लोग भागते हुए नजर आए जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों में लकड़ी लाद कर ले आबादी की ओर जा रहे थे। वर्षा और कीचड़ के चलते वन विभाग की टीम ने पैदल इनका पीछा किया और घेराबंदी की।
 
बाइकों से लकड़ी गिराकर तस्कर भगाने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल कीचड़ होने के वजह से फंस गई और भाग नहीं पाए और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। टीम ने मौके पर तीन बाइक संख्या यूके06 एयू 9373, यूके06 एएन और बिना नंबर की बाइक सहित लकड़ी कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्त बड़ा दी गई है। टीम में वन दरोगा नबी अहमद, शुभम कुमार, जयवीर, अनुज मिश्रा, आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार