रुद्रपुर: नाबालिग के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच

रुद्रपुर: नाबालिग के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके के खेड़ा बस्ती में एक आठ वर्षीय बालक के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। जहां बालक का कहना था कि एक युवक उसे उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। उसने हाथ पर दांत काटा इससे वह चंगुल से मुक्त हुआ है, जबकि पुलिस का कहना था कि सीसीटीवी में बच्चे को उठाने वाला संदिग्ध भी एक बालक ही है। जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी जहीर अहमद ने बताया कि उसका आठ साल का बेटा तैमूर अली अपने मामा के घर के निकला था। इसी दौरान रास्ते में एक युवक आया और उसका अपहरण कर ले जाने की कोशिश की। बेटे के मुताबिक उसने अपहरणकर्ता के हाथ पर दांत से जोर से काटा और वहां से मुक्त होकर सीधे घर पहुंचा। जहां उसने पूरे घटना की जानकारी दी। किशोर के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

उधर, रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला है कि जो युवक बालक को उठाकर ले जा रहा है। वह भी खुद एक नाबालिग है, लेकिन संदिग्ध बालक खेड़ा बस्ती का रहने वाला नहीं है। जिस की पुष्टि प्रारंभिक पड़ताल में हुई है। बावजूद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और संदिग्ध बालक की पहचान होने के बाद ही वास्तविकता का पता चलेगा।

ताजा समाचार