अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव... सपा ने अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधि कार्रवाई में जुटी नगर कोतवाली पुलिस

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर से अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। पार्टी ने फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का मिल्कीपुर से टिकट फाइनल कर दिया है। 

लोकसभा चुनाव जीतने से पहले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से ही सपा के विधायक रहे। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई है। सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने फोन पर बताया कि सभी दावेदारों व पार्टी के जिम्मेदार नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। उसके बाद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अजीत प्रसाद को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि पार्टी में प्रत्याशी के घोषणा की जो प्रक्रिया होती है, उसके तहत घोषणा की जाएगी। यह भी बताया कि इस दौरान आनंदसेन यादव की भी सहमति रही। उन्होंने कहा है कि अजीत प्रसाद के लिए खुलकर प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: जीपीएफ आधारित पुरानी पेंशन लागू करें सरकार : शिक्षक संघ

संबंधित समाचार