सिलाई सीखने जा रही युवती से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार : इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में सिलाई सीखने जा रही युवती के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।

पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार सिलाई सीख कर लौटते समय पड़ोसी गांव के युवक अमन यादव ने उसे रास्ते में रोक लिया और अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता का कहना है कि युवक के द्वारा धौंस दिखाकर काफी दिनों से दुष्कर्म किया जा रहा था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था।

पीड़िता के पिता द्वारा  हैरिंग्टनगंज पुलिस व इनायत नगर थाने में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इनायत नगर इंस्पेक्टर अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने से जगी आस : बुढ़वल स्टेशन को श्री लोधेश्वर महादेवा जंक्शन करने की उठ चुकी है मांग

संबंधित समाचार