काशीपुर: पुराने वाहनों की नंबर प्लेट नहीं मिलने से वाहन स्वामी परेशान

काशीपुर: पुराने वाहनों की नंबर प्लेट नहीं मिलने से वाहन स्वामी परेशान

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में 2020 से पुराने वाहन स्वामियों की एचआरएफसी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरटीओ की एचआरएफसी की वेबसाइट में परेशानियों के चलते 2020 से पुराने वाहन स्वामियों के वाहनों की नंबर प्लेट का भुगतान नहीं हो पा रहा है। एचआरएफसी नंबर प्लेट नहीं होने से वाहन स्वामियों को चालान आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

काशीपुर एआरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन सौ से अधिक लोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं। इनमें लाइसेंस, फिटनेस, चालान का भुगतान समेत अन्य काम शामिल हैं। वहीं विगत एक सप्ताह से 2020 से पुराने वाहन संचालित करने वाले व्यावसायिक व व्यक्तिगत वाहन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुराने वाहनों की एचआरएफसी नंबर प्लेट नहीं बनने से वाहन स्वामी एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों ने अपने 2020 पुराने वाहनों की नई नंबर प्लेट के लिए एचआरएफसी की वेबसाइट पर नई नंबर प्लेट के लिए पंजीकरण व भुगतान कराया, लेकिन नंबर प्लेट का भुगतान नहीं होने से अब तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।


एचआरएफसी वेबसाइट में नए वेंडरों को जोड़ा जा रहा है। इसके चलते कुछ परेशानियां सामने आ रही है। वेबसाइट को ठीक करने को लेकर कहा गया है।
-विमल पांडेय, एआरटीओ, काशीपुर।

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन