रुद्रपुर: फेसबुक पर दी कप्तान को धमकी, विभाग में मचा हड़कंप

रुद्रपुर: फेसबुक पर दी कप्तान को धमकी, विभाग में मचा हड़कंप

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब युवक ने अपनी ही फेसबुक आईडी से जिले के कप्तान को ही मारने की धमकी दे डाली। मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए और थाना पंतनगर पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम लेकर कप्तान को धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया है।

बताते चलें कि शुक्रवार को अचानक सोशल मीडिया पर अभिषेक मिश्रा नाम के युवक की फेसबुक आईडी पर पोस्ट वायरल हुई। जिसमें युवक ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को खुलेआम चेतावनी दे रहा है कि कप्तान अपना सारा फोर्स लगा दो और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है। वह अपने सारे गुर्गे सक्रिय कर देगा। साथ ही अशोभनीय टिप्पणी के साथ कप्तान को मारने की धमकी भी खुलेआम दे रहा है। जब सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फैली तो पुलिस विभाग के साथ ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वायरल पोस्ट की तफ्तीश होने लगी।

उधर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के लिए थाना पंतनगर को आदेशित कर दिया है। साथ ही धमकी देने वाले आरोपी युवक की भी खोजबीन की जा रही है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। कारण सोशल मीडिया पर गैंगस्टर का नाम लेकर धमकी देना गंभीर विषय होता है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताजा समाचार

परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती
Baba siddiqui murder case : पांच मिनट में लारेंस बिश्नोई गैंग शूटर्स ने सिद्दीकी हत्याकांड को दिया अंजाम, टेलर ने बयां की दास्तां
today's history : आज के दिन मिसाइल मैन ऑफ इंडिया एपीजे अब्दुल कलाम का हुआ था जन्म, जानें 15 October की खास बातें