रुद्रपुर: लूटपाट-गला रेतने की कोशिश प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: लूटपाट-गला रेतने की कोशिश प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। चाय दुकान की प्रतिस्पर्धा में एक चाय विक्रेता ने अपने ही पड़ोसी चाय बेचने वाले पर चाकू से हमला कर दिया और लूटपाट भी की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-18 नई बस्ती खेड़ा निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह ईदगाह चौराहे पर चाय-पकौड़े की दुकान चलाकर भरण पोषण करता है। बताया कि सौ मीटर की दूरी पर ही मोहम्मद रफीक उर्फ मिर्ची भी चाय-पकौड़े की दुकान चलाता है। आरोप था कि आरोपी दबाव बनाकर उसकी दुकान बंद करवाना चाहता था। जिसको लेकर आए दिन वह परिवार के साथ मारपीट भी कर चुका है। 30 मार्च की शाम छह बजे मिर्ची, उसकी पत्नी फिरोजा व मिराज अरबाज एक राय होकर आए और अभद्रता करते हुए हमला कर दिया।

आरोप था कि मिराज नाम के युवक ने पहले चाकू से हमला कर घायल कर दिया और गल्ले में रखी सोलह हजार की नगदी भी लूट ली। शोर शराबा सुनकर उसके दोनों भाई आए तो हमलावर फरार हो चुके थे। आरोप था कि हमलावर अपराधी प्रवृत्ति के हैं और चाय के कारोबार को लेकर रंजिश रखते हैं। जब पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, 3.3 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ दो नाइजीरियाई नागरिक और टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार
अयोध्या: माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में गठित होगी बाल सुरक्षा और संरक्षा समिति, छात्र और छात्रा होंगे शामिल
ये कैसा निर्माण: 10 दिन पहले नैनी में बना गोल चौराहा हुआ क्षतिग्रस्त
Kanpur: त्योहार पर भी बिजली गुल; लोग हुए परेशान, केस्को मीडिया प्रभारी ने कहा ये...
US Election 2024 : कमला हैरिस बोलीं- अमेरिकियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई योजना नहीं
Noel Tata: जानिए कौन हैं नोएल टाटा जो बने 165 अरब डॉलर वैल्यू वाले Tata Trusts के नए Chairman