हल्द्वानी: युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा

हल्द्वानी: युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर उसे धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी निवासी एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसकी बेटी तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है।

पति से तलाक होने के बाद बेटी उनके साथ ही रहती है। आरोप है कि गौरव कश्यप नामक युवक ने उनकी बेटी से सोशल मीडिया पर पहचान कर ली और बाद में बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी भी बना दी। वह उनकी बेटी के फोटो एडिट करके उस फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा।

शादी से इनकार करने पर ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग रख दी। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज हो गया है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती