अयोध्या : निविदा कर्मियों की हड़ताल से चरमराई विघुत आपूर्ति व्यवस्था 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार : विद्युत मजदूर पंचायत के निविदा कर्मियों की वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल जारी है। हड़ताल से इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। 

 वेतन भुगतान को लेकर विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश शाखा रुदौली के अध्यक्ष सतेंद्र पांडे की अगुवाई में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया था। अध्यक्ष ने कहा कि वेतन भुगतान न होने से कर्मचारियों को खाने के लाले पड़ गए। कहा कि निविदा कर्मचारियों को सुरक्षात्मक उपकरण तक विभाग नहीं उपलब्ध करा रहा है।

विद्युत उपकेंद्र रुदौली शहर और रुदौली  ग्रामीण के अलावा विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार, मवई रायपुर, पटरंगा, शुजगंज, सैदपुर, सोहावल तहसील के विद्युत उपकेंद्र गोंडवा उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के राजकिशोर सिंह ने बताया शनिवार की रात बिजली की कटौती की गई। रविवार दोपहर तक कई कई घंटे तक विद्युत अफूर्ति बाधित रही। सहायक अभियंता विद्युत भरौली वैभव मिश्रा ने बताया कर्मचारियों के हड़ताल से व्यवस्था प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें- गोंडा : तैनाती कटरा बाजार में, ड्यूटी पंडरीकृपाल में दे रहे मास्साब, बीएसए नाराज

संबंधित समाचार