बाराबंकी : दो शिक्षकों ने जीता राज्यस्तरीय आईसीटी पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय कटियारा के अध्यापक संदीप सिंह और विकासखंड बंकी के कंपोजिट विद्यालय मनेरा की शिक्षिका लक्ष्मी सिंह ने राज्यस्तरीय आईसीटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) पुरस्कार जीता है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से सोमवार को आईसीटी प्रतियोगिता 2023-24 के परिणाम की घोषणा की गई। प्रदेश स्तर पर हर साल कराई जाने वाली आईसीटी प्रतियोगिता में कंप्यूटर-इंटरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से शिक्षण में नवाचार करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता है।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में जिले के विजेता शिक्षकों को लखनऊ बुलाया गया था। 8 से 12 जुलाई के बीच लखनऊ में शिक्षकों का प्रस्तुतिकरण कराया गया था। प्रदेश भर से चुने गए शिक्षकों में यह दोनों ही विजयी घोषित हुए हैं। प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल 52 शिक्षकों को विजेता चुना गया है।

यह भी पढ़ें-प्रयागराज : हाई कोर्ट ने किया न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण

संबंधित समाचार