AKTU में खेल प्रतियोगिताएं 9 से, विश्वविद्यालय में रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

AKTU में खेल प्रतियोगिताएं 9 से, विश्वविद्यालय में रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह 8 मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 21 सितंबर के बीच होगा।

विवि के प्रवक्ता डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दो सप्ताह के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। इसमें कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश, मैनेजमेंट एकादश की टीमें होंगी। सभी टीमों के अलग-अलग संयोजक भी बनाये गये हैं। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे।

सभी टीमों के अलग-अलग संयोजक भी बनाये गये हैं। इसके अलावा माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में खेल आयोजन समिति एवं खेल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी ही भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ेः नहीं मिलेगी 2.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को सैलरी! योगी सरकार ने दिया अल्टीमेटम

ताजा समाचार