AKTU के 434 छात्रों का TCS में हुआ चयन, 37 को मिला 11 लाख का पैकेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में हुआ है। कंपनी की ओर से नेशनल टैलेंट हंट का आयोजन किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने हिस्सा लिया। पहले चरण के परीक्षा परिणाम में 1321 छात्र चयनित हो चुके हैं। 

कंपनी की ओर से दूसरे चरण के परिणाम में छात्रों का चयन हुआ है। कंपनी की ओर से तीन प्रोफाइल प्राइम, डिजिटल और निंजा में इन छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित किया गया है। प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है।

इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना और निंजा में 275 छात्रों का चयन तीन लाख 60 हजार रुपये सालाना के पैकेज पर कंपनी ने किया है। इतनी बड़ी संख्या में कैंपस प्लेसमेंट मिलने पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें- सफाईकर्मियों ने उठाई मांग : दीपावली पर बोनस और भर्तियों की हो बौछार

संबंधित समाचार