Kanpur News: विधायक नीलिमा कटियार ने राष्ट्रीय पोषण माह का किया आगाज...पांच बच्चों का किया अन्नप्राशन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। विधायक नीलिमा कटियार ने बुधवार को विकास भवन सभागार से राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से मनाए जा रहे पोषण माह का उद्देश्य छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण के स्तर को कम करना है। 

साथ ही सामुदायिक गतिविधियों के जरिये बच्चों और महिलाओं में कुपोषण दूर करने व सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना और इसमें लोगों की भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सभी को पोषण का संदेश घर घर पहुंचाने और पोषण के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। 

साथ ही छह माह की उम्र पार करने वाले कुल पांच बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया और बच्चे की मां को बच्चे के छह माह के बाद ऊपरी आहार की विशेषता बताते हुए अन्नप्राशन के महत्व की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान इस वर्ष एनीमिया वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदाय हेतु तकनीक का प्रयोग और समग्र पोषण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। साथ ही कहा की जनपद को कुपोषण व एनीमिया मुक्त करने का संकल्प लेते हुए खुद भी सही पोषण व्यवहार को अपनाये और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। 

उन्होंने पोषण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए आहार विविधता की आवश्यकता और दैनिक आहार में स्थानीय रूप से उगाए गए पौष्टिक खाद्य पदार्थों को शामिल करने पर बात की। इस मौके पर जनपद की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हैलट अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर जूनियर डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्डों के बीच धक्कामुक्की...Video सोशल मीडिया में वायरल

संबंधित समाचार