बाराबंकी: छात्राओं को स्वावलंबी बनाने की तैयारी, प्रतियोगिता में आराध्या गुप्ता रही अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाराबंकी, अमृत विचार। निमदस संस्था द्वारा छात्राओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में  छात्राओं में उत्साह से साथ भाग लिया। साथ ही अपने-अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी रचाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें आराध्या गुप्ता को प्रथम, अपूर्वा शुक्ला को द्वितीय तथा मोनिका वर्मा को तीसरा और चौथा स्थान पूजा गौतम ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को समाज सेविका उषा यादव ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेहंदी हमारी संस्कृति का एक अंश है। इस अंश को बचाये रखना हम सबका कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिता संस्था करती है जिससे एक ओर जहां संस्कृति को बढ़ावा मिलता वहीं दूसरी ओर छात्राओं के हुनर का भी मंच मिलता संस्था छात्राओं को स्वावलंबी बनाने का जो कार्य कर रही है वह बहुत ही सरहनीय है। इस मौके पर संस्था के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा, नैशर्ती, दिव्या, सौम्या, खुशी, दीपिका, आरूषी, आयूषी, आवन्तिका, प्रिया, दिव्यांशी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेः PHD Scholars के साथ नहीं हो रहा इंसाफ, विश्वविद्यालय के पास नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं

संबंधित समाचार