Etawah News: घरवालों की डांट से नाराज...तीन बहनें हो गई लापता, मथुरा से पहुंची नोएडा, पढ़िए पूरी खबर

खोजने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम

Etawah News: घरवालों की डांट से नाराज...तीन बहनें हो गई लापता, मथुरा से पहुंची नोएडा, पढ़िए पूरी खबर

इटावा, अमृत विचार। दो दिन पहले परिजनों की डांट से नाराज होकर बड़ी बहन, अपनी सगी और चचेरी बहन के साथ लापता हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने 12 घंटे तक आपरेशन मुस्कान व त्रिनेत्र चलाकर तीनों को खोजकर परिजनों के हवाले किया। एसएसपी ने सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।                             

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया थाना वैदपुरा क्षेत्र में एक युवती और उसकी किशोरी बहन को माता-पिता का निधन होने पर परिवार के अन्य लोग पालन पोषण कर रहे थे। युवती इंस्ट्राग्राम पर किसी से देर तक बात करती थी, इसके तहत उसके चाचा ने डांट लगा दी। इससे नाराज होकर वह अपनी किशोरी सगी तथा चाचा की किशोरी बेटी को साथ लेकर बीते  गुरुवार को दोपहर के समय घर से लापता हो गईं। 

परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली तब थाना में 12 घंटे पहले सूचना दी। वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने टीम के साथ आपरेशन मुस्कान व त्रिनेत्र चलाकर तीनों बेटियों का पता लगाकर नोएडा से बरामद कर लिया। यह तीनों पहले मथुरा गईं वहां से काम की तलाश में नोएडा पहुंच गई। 

सभी बेटियों से अपील है कि माता पिता या अभिभावकों की डांट फटकार से इस तरह नाराज होकर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उनका सम्मान करें वे आपके भविष्य की चिंता करते हुए ही कहासुनी करते है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप घर से बाहर हो जाएं। बाहर निकलने पर ही उनकी कमी का एहसास होता है। सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: प्रेमी के साथ रहना था इसलिए मरवा दिया पति को...हत्यारोपी पत्नी का कबूलनामा, दो साथियों ने तकिया से मुंह दबा दिया

ताजा समाचार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज, देखें VIDEO 
Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण
Karwa Chauth 2024: उन्नाव में करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक...खरीदारी में जुटी महिलाएं
लखनऊ: गैंगरेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार पर साधा निशाना
रुद्रपुर: 15 लाख की चोरी करने वाले बरेली के दो चोर गिरफ्तार
उन्नाव में पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, साथी मौके से फरार