कासगंज : पूर्व सीएम अखिलेश से मिलने के लिए साइकिल से रवाना हुआ अमांपुर का दीपक

सपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर युवक को साइकिल से किया रवाना

कासगंज : पूर्व सीएम अखिलेश से मिलने के लिए साइकिल से रवाना हुआ अमांपुर का दीपक

अमांपुर, अमृत विचार। कस्बे के इस्लाम नगर निवासी युवक ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की आस लेकर साइकिल से ही पार्टी मुख्यालय लखनऊ को रवाना हो गया। दीपक के जज्बे से प्रभावित होकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने साइकिल पर सवार दीपक को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया।


सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने 5100 रूपये देकर दीपक का उत्साहवर्धन किया। 101 विधानसभा अमांपुर से सपा की युवा विंग से जुड़े दीपक जोशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ऐसे अकेले नेता हैं, जो युवाओं को साथ लेकर चलते हैं। अखिलेश यादव की नीतियों से प्रेरित होकर दीपक के मन मस्तिष्क में उनसे मिलने की इच्छा जागृत हुई। दीपक ने सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर ही सवार होकर पार्टी मुख्यालय पहुंचने का संकल्प लिया है। जब मीडिया ने दीपक जोशी से पूछा कि क्या समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके इस निर्णय को स्वीकार करेंगे। इस पर दीपक ने बड़े जोश में कहा कि पूर्ण विश्वास है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उसकी लगन को देखते हुए उससे अवश्य मिलेंगे। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता दीपक जोशी के साथ है। सपा नगर अध्यक्ष शकील खान, नसीर अहमद, गोपाल बौहरे, गौरव मिश्रा, अवधेश सोलंकी, कैप्टन राधे राधे, फरमान खान, मनोज शाक्य, सभासद बबलू यादव, हसमत खान, शाकिर अली, केसर अली, समीर, अरमान खान, सारिक खान मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Nobel Prize 2024 : माइक्रो आरएनए की खोज के लिए दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को किया जाएगा नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 
विधानभवन के समाने मजदूर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग : थाने में सुनवाई न होने से था परेशान
Kanpur: गड्ढों में सड़क खोजिए और संभलकर चलिए...नगर निगम खस्ताहाल सड़कों पर तेजी से मरहम लगाने में विफल, कराह रही जनता
कासगंज: पूजा करके लौट रहे श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या
Mohamed Muizzu India Visit : पीएम मोदी बोले-मालदीव सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश, हमारे संबंध सदियों पुराने
Kanpur: राज्यमंत्री खेल-युवा कल्याण ने की समीक्षा बैठक; बोले- मैदानों पर नियमित हों खेल, युवाओं को जोड़ें