बलरामपुर : स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटा, आई गंभीर चोट

परिजनों ने थाने में तहरीर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बलरामपुर : स्कूल में छात्र को बेरहमी से पीटा, आई गंभीर चोट

बलरामपुर अमृत विचार। डायरिया व टाइफाइड से पीड़ित पांचवीं कक्षा के छात्र का गृहकार्य पूरा न होने पर भड़के निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने पहले छात्र अंकित वर्मा को धूप में खड़ा करके छड़ी से पीटा। जब छात्र कुंठित होकर स्कूल से जाने लगा तो उसे गेट पर रोककर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र को गंभीर चोटें व हाथ-पैर में सूजन आ गई है। छात्र के पिता गुलरिहा हिसामपुर निवासी राम विराज वर्मा ने हरैया थाना में तहरीर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर ने विद्यालय में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

राम विराज का आरोप है कि उनका बेटा गांव स्थित एमवाईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। कुछ दिन से वह डायरिया व टाइफाइड से पीड़ित था, जिस कारण स्कूल नहीं जा पा रहा था। बीमारी से उठकर मंगलवार को करीब 10 दिन बाद वह स्कूल गया। उसका गृहकार्य पूरा नहीं था। इस पर प्रधानाचार्य अंकित पांडेय ने उसे करीब 20 मिनट तक धूप में खड़ा करके छड़ी से पीटा। छात्र कुंठित होकर अपना बैग उठाकर स्कूल से जाने लगा।

इस पर प्रधानाचार्य ने उसे गेट पर रोककर पुन: पिटाई की। बताया कि उनका एक और बच्चा उसी स्कूल में पढ़ रहा है, जिसने सूचना दी। अंकित घर लौटा तो रो रहा था, उसके हाथ-पैर में सूजन थी। हरैया थाना के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य को बुलाया गया है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्रेमी को जान से मारने के लिए पिकअप चालक ने रची थी साजिश

 

ताजा समाचार