Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तलाक...बच्चों के साथ घर से निकाला, पुलिस ने जांच शुरू की

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ग्वालटोली थानाक्षेत्र की घटना, पति के खिलाफ रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न करने पर मैनेजर पति ने पत्नी को प्रताड़ित किया इसके बाद तीन बार तलाक बोल कर घर से बच्चों के साथ निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

ग्वालटोली थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका निकाह 6 जनवरी 2017 को किया गया था। निकाह में पिता ने कार एसी, टीवी, माईक्रोवेव वाशिंग मशीन व फर्नीचर का सारा सामान आईफोन समेत अन्य सामान दिया था। शादी के कुछ वर्षों बाद पति के दूसरी लड़कियों से संबंध पता चले।

इस बात का वह विरोध करती थी तो उन्हें मारते पीटते और गालीगलौज करते थे। वह दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते हुए घर से निकालने की धमकी देते थे। 26 अगस्त को तीन बार तलाक बोलकर घर से जाने के लिए कह दिया।

आरोप है कि पति ने अपनी दूसरी शादी के बारे में जानकारी दी। पति ने उन्हें तथा नाबालिग बच्चों को घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

संबंधित समाचार