Video: क्‍या बातें कर रहे हैं... अरे डिंपल, वो वाली फाइल देना, कॉमेडियन ने उतारी नकल तो हंसते-हंसते लोटपोट हुए अखिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समाने एक कॉमेडियन ने उनकी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ की मिमिक्री की। जिसका वीडियो सोसल माडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है।  

दरसअल कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट अभय कुमार शर्मा ने सपा के एक निजी कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव की मिमिक्री की तो वे अपनी हंसी रोक नहीं पाए। इतना ही नहीं कॉमेडियन अभय शर्मा ने सपा महासचिव शिवपाल यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की भी नकल उतारी। इस पर पूरा सभागार हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।

योगी की मिमिक्री करते हुए अभय बोलते हैं- 'निश्चित रूप से प्रदेश के शिक्षा और सुरक्षा को किसी ने अगर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है, इसमें किस पार्टी के लोग शामिल हैं, ये आप लोग देख रहे हैं। किसी भी अपराधी को बख्‍शा नहीं जाएगा।' 

 तब हमारे नेताजी (अखिलेश यादव) जवाब देते हैं- 'क्‍या बातें कर रहे हैं। अरे डिंपल, जिस पर लिखा था वो वाली फाइल देना।' इतना सुनते ही अखिलेश यादव ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। अखिलेश की मिमिक्री करने से पहले अ‍भय यादव उनसे क्षमा प्रार्थना भी करते हैं। अभय कुमार शर्मा की मिमिक्री का आनंद सपा नेताओं ने जमकर उठाया।

यह भी पढ़ें:-PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, CM योगी समेत UP के कई नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा...

संबंधित समाचार