बाराबंकी: मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरुण भंसाली ने 12 आवासीय परिसरों का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरुण भंसाली ने मंगलवार को जनपद के न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्मित 12 आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बाराबंकी जनपद के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस बिपिन चंद्र दीक्षित भी उपस्थित रहे।

साथ ही उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस अवसर पर उपस्थित हुए। 12 आवासीय परिसर जनपद न्यायाधीश के कंपाउंड से ही लगे हुए हैं। जिनका भूमि पूजन 3 जुलाई 2021 को तत्कालीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस डीके सिंह द्वारा किया गया था। परिसरों की अनुमानित लागत लगभग 9 करोड़ 44 लाख आई है।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह एवं पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य देव गुप्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर सत्र न्यायाधीश राजीव महेश्वरम, आनन्द कुमार, राजेश पति त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, श्रीकृष्ण चंद्र सिंह, राकेश यादव, विनय प्रकाश सिंह, अनिल कुमार शुक्ल, नीतीश कुमार राय, अमित सिंह, प्रणविजय सिंह, राजीव कुमार, सीजेएम सुधा सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 24 सीटों पर मतदान शुरू

 

संबंधित समाचार