रुद्रपुर: फिर हुई चेन स्नेचिंग घटना, युवती से लूटी सोने की चेन
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के आवास विकास चौकी इलाके में एक बार फिर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते हुए बाइक सवार बदमाशों ने युवती से सोने की चैन लूट ली। छीनाझपटी में युवक की कपड़े तक फट गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हिम्मतपुर तल्ला गीता इनकलेव हरिपुर नायक हल्द्वानी व हाल निवासी आवास विकास की रहने वाली वैशाली जोशी ने बताया कि वह परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। 15 सितंबर की शाम साढ़े आठ बजे वह अपनी छोटी बहन दिया जोशी को लेने के लिए पैदल जा रही थी। जब एलआईसी मार्ट के समीप पहुंची और बहन को फोन करने लगी तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक आये और गले में सोने की चैन लॉकेट सहित लूट लेते हैं।
इस दौरान छीना झपटी में उस के कपड़े भी फट गए। देखते ही देखते बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।