Football Championship League: मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच हुआ मैच ड्रॉ, PSG ने Girona को हराया

Football Championship League: मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच हुआ मैच ड्रॉ, PSG ने Girona को हराया

जिनेवा, अमृत विचार: UAFA चैंपियंस लीग में बोलोगना और शखतार दोनेत्स्क के बीच बुधवार शानदार मैच खेला गया। दोनो ही टीम ने अपने खाते में एक गोल करने की लाख कोशिश की, लेकिन अंत तक किसी के भी खाते में एक भी गोल नहीं आया। मैच ड्रॉ रहने के बाद मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान का मुकाबला भी 0-0 से बराबरी पर समाप्त हो गया।

इससे पहले मंगलवार को हुए मुकाबलों में कुल 28 गोल दागे गए। जिनमें अकेले बायर्न म्यूनिख एफसी के नौ शामिल थे। वहीं अगले दिन के छह मुकाबलों में केवल 13 गोल ही हुए। नए लीग चरण में खेले जाने वाले 144 में से अब तक 12 मैच खेले गए हैंस, जिसमें से दूसरा एकमात्र ड्रॉ है। पिछले सत्र में पूरी प्रतियोगिता में प्रति मैच औसतन तीन गोल हुए थे।

पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और गिरोना (Girona) का मुकाबला भी गोलरहित ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन 90वें मिनट में नूनो मेंडेस के एक मात्र गोल ने PSG की बाजी पलट दी और 1-0 से जीत दिलाई। बोरूसिया डॉर्टमंड ने स्थानापन्न खिलाड़ी जेमी गिटेंस के दो और सेरहो गुइरासी के एक्ट्रा समय लेकर गोल से क्लब ब्रुग को 3-0 से हराया दिया। टूर्नामेंट में गुरूवार को बार्सिलोना का मुकाबला मोनाको से होगा जबकि अटलांटा की आर्सेनल से भिड़ंत होगी। साथ ही बायेर लीवरकुसेन का सामना फेयेनूर्ड से होगा। जनवरी तक 36 टीमें हैं जो आठ अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलेंगी और उन सभी को एक बड़ी सूची में स्थान दिया जाएगा। यह सूची यह तय करने में मदद करेगी कि कौन सी टीमें टूर्नामेंट के अगले दौर में आगे बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ेः SLvsNZ, 1st Test: विलियम ओरूर्क के पंजे ने श्रीलंका 305 रन पर रोका

ताजा समाचार