Kanpur: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का निधन, लंबे समय से थीं बीमार, कल होगा अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बीसीसीआई उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां शांति शुक्ला (90) का स्वर्गवास गुरुवार को उनके निज निवास दर्शनपुरवा में हो गया। वह अपने पीछे तीन पुत्र दिलीप शुक्ला, राजीव शुक्ला, सुधीर शुक्ला का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके ज्येष्ठ पुत्र संपूर्णानंद शुक्ला का निधन पहले ही चुका था। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा 20 सितंबर शुक्रवार को सुबह नौ बजे भैरवघाट के लिए प्रस्थान करेगी।

दर्शनपुरवा स्थित घर में राजीव शुक्ला के भाई दिलीप शुक्ला के साथ उनकी मां रहती थी। भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे यूपीसीए के पदाधिकारियों को जैसे ही यह खबर मिली ग्रीनपार्क स्टेडियम में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसी दौरान स्टेडियम का निरीक्षण करने आए सांसद रमेश अवस्थी को खबर मिली।

उन्होंने निरीक्षण रद कर शोकसभा आयोजित की। सांसद रमेश अवस्थी के साथ वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रियासत अली, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव समेत यूपीसीए स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजिल दी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: जिले में इस दिन भारी बारिश की आशंका...अलर्ट जारी, एडीएम ने लोगों से की यह अपील...

 

संबंधित समाचार