Delhi CM Atishi : आतिशी ने ली सीएम पद की शपथ, गोपाल राय बने कैबिनेट मंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। आम आदमीं पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने शनिवार को यहाँ राज निवास में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वीके सक्सेना ने उनके साथ उनके पाँच कैबिनेट मंत्रियों में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को शपथ दिलाई है। इनमें से चार केजरीवाल सरकार के दौरान भी मंत्री थे, जबकि मुकेश अहलावत को पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है। मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक हैं जो आरक्षित सीट है। वह 2020 में पहली बार विधायक बने थे।

बता दें कि कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके इस्तीफ़े से पहले आप के विधायक दल की बैठक में कालकाजी से विधायक आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था। राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक और भाजपा के विधायक भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव: मुर्तजा खान के समर्थन में अमित शाह ने मांगा वोट, कहा- पाकिस्तान को मोदी का डर होने के कारण सीमा पर शांति

संबंधित समाचार