मुरादाबाद : बाइक सवारों ने घर में फेंका बम, तेज धमाके से मचा हड़कंप...छह आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी रंजिश में पीड़ित की इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद धमकाने के लिए उसके घर में बाइक सवारों ने बम से हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवती और दो बाल अपराधी समेत छह को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य छह की तलाश की जा रही है।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपान प्रेमनगर निवासी तुषास भटनागर ने दी तहरीर में बताया था कि गुरुवार देर रात उनके घर पर बाइक सवार युवकों ने बम से हमला कर किया।

तेज धमाका होने के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की शिनाख्त कर दो बाल अपराधी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान लाइनपार के श्रीराम कॉलोनी निवासी विवेक सैनी, जाट कॉलोनी का गुरमीत चौधरी, काशीराम नगर का यश गुर्जर, विकास नगर की रहने वाली नंदनी समेत दो बाल अपराधी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि जतिन चौधरी और तुषार भटनागर से पूर्व विवाद हुआ था।

पुरानी रंजिश के कारण दोनों ही इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डालते थे। तुषार ने घर पर हमले से पहले धमकी भरी पोस्ट प्रसारित की थी। इसके बाद जतिन ने अन्य साथियों के साथ मिलकर तुषार को धमकाने के लिए उसके घर पर बम से हमला कर दिया।

सीओ ने बताया है कि आरोपियों के पास 10 देशी बम बरामद हुए हैं। विधिक कार्रवाई कर चार आरोपियों की जेल भेज दिया है। जबकि दो को बाल सुधार गृह भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि वारदात में शामिल जतिन चौधरी समेत छह फरार आराेपियों की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : खड़े ट्रक से भिड़ा लोडर वाहन, नौ लोग जख्मी...लखीमपुर से हरियाणा जा रहे थे 17 मजदूर

संबंधित समाचार