लखीमपुर खीरी: सीएमओ ने ओयल के ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता शुक्रवार देर शाम अचानक करीब आठ बजे ओयल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचे। इस दौरान आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. फैजल, स्टाफ नर्स हरजीत सिंह और स्टाफ नर्स हिना खान मौजूद मिली। उपस्थिति पंजिका देखने पर डॉ. आरएम गुप्ता का कोर्ट साक्ष्य के लिए जाना और डॉ. एचआर वर्मा का दिन में ड्यूटी पर होना बताया। ओपीडी रजिस्टर में 19 सितंबर को 62 और 20 सितंबर को 53 मरीज देखना पाया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर नहीं बना मिला। इस पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त कर तत्काल ड्यूटी रोस्टर बनाकर चस्पा करने के निर्देश दिए। दवाओं की उपलब्धता के लिए ईडीएल की सूची देखी। सफाई व्यवस्था और प्रकाश के इंतजाम बेहतर न मिलने पर सात दिन में व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने, बेड पर बेडशीट नियमित तौर पर बदलने के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार