बरेली:बच्चे ने डायल 112 को किया फोन...'सर गांव में हत्या हुई है', पुलिस पहुंची तो सर पकड़ लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सीबीगंज, अमृत विचार। थाना सीबीगंज क्षेत्र में एक छात्र ने डायल-112 पर हत्या की झूठी सूचना दे दी। सीओ द्वितीय संदीप कुमार सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छात्र को हिरासत में लिया है।

गांव नदौसी निवासी सोनिका पत्नी गजेंद्र यादव का 12 वर्षीय बेटा सीबीगंज के एक स्कूल में पढ़ाई करता है। उसने अपनी मां के फोन से बुधवार दोपहर में डायल-112 को सूचना दी कि उसके गांव में अमित कश्यप की हत्या हो गई है। इसके बाद सीओ द्वितीय संदीप सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस को पता चला कि सूचना झूठी है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस सोनिका के घर पहुंची तो पता चला कि उनके बेटे ने फोन किया। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।

संबंधित समाचार