Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न करने पर तीन तलाक...पत्नी बोली- पति ने पीटकर बेटे समेत घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कोहना थानाक्षेत्र का मामला, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि नशे में पति ने उसे व बच्चे को मारापीटा और घर से निकालते हुए तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।  

कोहना में स्थित एक अपार्टमेंट निवासिनी महिला के अनुसार उसका निकाह 26 नवंबर 2017 में आसिम खान निवासी गांधी नगर भोपाल के साथ हुआ था। आरोप है कि कुछ दिन बाद से ही पति, देवर अकरम खान व अन्य दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। उसे काफी मानसिक आघात पहुंचाया गया। 

पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 5 जुलाई को उसने पुत्र को जन्म दिया। 14 सितंबर 2024 को जब सास अपनी बेटी के घर पुणे गई हुईं थी तभी पति ने उसे और बच्चे अरसलान को नशे की हालत में मारते हुए तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। 

कोहना थानाप्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति आसिम खान, देवर अकरम खान, साहिल खान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न संबंधी, क्रूरता करना और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार