पीलीभीत: ऑनलाइन हाजिरी के लिए डाउनलोड किया एप, खाते से निकले 1.70 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए शासन की ओर से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को लागू किया था, लेकिन इस व्यवस्था पर ललित हरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सवालिया निशाना लगा दिए हैं। उसका कहना है कि विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए जो एप दिया गया है। उस एप के इंस्टॉल करते हुए बिना ओटीपी आए उसके खाते से एक 1.70 लाख रुपये निकल गए।

पीड़ित कर्मचारी ने विभागीय अफसरों और पुलिस से शिकायत की है। हालांकि विभाग के जिम्मेदारों का तर्क है कि कर्मचारी के खाते से रुपये तो निकले हैं। मगर ऑनलाइन हाजिरी एप के माध्यम से ऐसा  हुआ है, ये जांच का विषय है। शहर स्थित ललित हरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत मिथुन मौर्या ने बताया कि वह कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।  विभाग की ओर से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू की गई थी। इस पर एक एप ग्रुप में भेजा गया था। जिससे तीन दिन पहले ही मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया था। पहली हाजिरी लगाने के बाद युवक के खाते से 1.70 लाख रुपये निकल गए। आरोप है कि उसके मोबाइल न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज। लेकिन खाते चेक करने पर मामले की जानकारी हुई। इस पर पीड़ित कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुदीप वेदार ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। तीन दिन पहले यह घटनाक्रम हुआ है। इसकी जांच कराई जा रही है। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार