ट्रेन को डिरेल करने की साजिश : ट्रैक पर मिट्टी डाल कर भागा अज्ञात डंपर 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सेमरी, रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के सेमरी से खीरों मार्ग में पड़ने वाले रघुराज सिंह स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की शाम लगभग 7.55 पर अचानक एक अज्ञात डंपर रेलवे ट्रैक पर ही मिट्टी डाल कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।

उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर मिट्टी डाली और खीरों की तरफ भाग निकला। ठीक उसी समय रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन संख्या 04251 आ गई। गनीमत रही कि ड्राइवर व क्षेत्रीय लोगों की सूझ बूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं होने पाया। गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन के आउटर पर आ चुकी थी इसलिए रफ्तार कम थी।

अगर तेज होती तो ट्रेन डिरेल हो सकती थी। पायलट संजीव कुमार, को-पायलट  सौरभ सिंह व समाज सेवी सुधांशु शुक्ला व अन्य क्षेत्रीय लोगों की कड़ी मेहनत के बाद ट्रैक से मिट्टी हटाई जा सकी। इसके बाद धीमी गति से ट्रेन निकाली गयी गई।

संबंधित समाचार