भवाली: शिप्रा नदी में नवजात का शव मिला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भवाली, अमृत विचार। जिले के भवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भवाली शहर में बहने वाली नदी में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकला।

पुलिस के अनुसार, भवाली शहर में बहने वाली शिप्रा नदी में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु मृत हालत में पड़ा मिला। मृत शिशु के शिप्रा नदी में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भवाली पुलिस को दी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु को नदी से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए एसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि नदी में मृत मिले नवजात शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें - 

संबंधित समाचार