लखीमपुर खीरी: पहले डेलीगेट को बाइक से गिराया, फिर कार में जबरन बैठाकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कार सवारों पर मारपीट करने, चेन व नकदी भी लूटने का आरोप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र में कार सवार लोगों ने टक्कर मारकर बाइक गिरा दी। आरोपियों ने बाइक चालक और सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के डेलीगेट के साथ मारपीट की। आरोपी डेलीगेट को जबरन कार में बैठाकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि कार सवार चेन और नकदी भी लूट ले गए। बाइक चालक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
 
कोतवाली तिकुनिया के गांव रननगर निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने साथी डेलीगेट हरभजन सिंह के साथ गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट जा रहे थे। रास्ते में पीछे से कार से आ रहे संचालक पद का चुनाव लड़ने वाले एक संभावित प्रत्याशी ने रेलवे क्रासिंग के पास उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों लोग अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर गए। आरोप है इसी बीच कार से उतरे अन्य लोगों ने उसकी और हरभजन सिंह की पिटाई की। इसके बाद हरभजन को जबरन गाड़ी में लादकर भाग निकले। आरोप है कि कार सवार गुरदेव सिंह का मोबाइल, सोने की चेन व 5600 रुपये भी छीन ले गए। तमंचा लगाकर गोली मार देने की धमकी भी दी। घटना के दौरान तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली तिकुनिया पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार