कानपुर में चार दिन में बनी सड़क धंसी...रामलीला को देखते हुए मेट्रो ने रातों-रात बनाई थी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

परेड में चार दिन पहले बनी सड़क धंसी

कानपुर, अमृत विचार। परेड रामलीला मैदान में दशहरा मेले से पहले बनाई गई मुख्य सड़क मंगलवार को धंस गई। 4 फीट चौड़े और 5 फीट गहरे गड्ढे की वजह से आवागमन बाधित हो गया। मेट्रो ने गड्ढे को चारों और से प्लास्टिक बेरिकेडिंग करके ढक दिया। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेले को देखते हुये फौरी तौर पर सड़क मोटरेबल की गई थी और डामरीकरण किया गया था। परेड से बड़ा चौराहे तक सड़क को जल्द ठीक किया जायेगा।

मेट्रो ने परेड चौराहे से धीरे-धीरे बैरीकेडिंग हटाना शुरू किया है। बीते दिनों परेड रामलीला मैदान में दशहरा कार्यक्रम हुआ है। मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुये मेट्रो प्रशासन ने सड़क को मोटरेबल किया था। मंगलवार को आईएमए के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। गड्ढे की वजह से यातायात प्रभावित होने लगा। 

सूचना पर मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैरीकेडिंग लगा दी। मेट्रो के अनुसार नीचे से सीवर चैंबर की वजह से सड़क धंसी है। मेट्रो पीआरओ ने बताया कि दीवाली से पहले परेड से बड़ा चौराहा तक आवागमन को सुचारू कर दिया जाएगा। परेड से बड़ा चौराहे तक मजबूत सड़क बनाई जायेगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पेड़ छटवाने पहुंचे पार्षद के साथ नगर निगम में अभद्रता, एक्स आर्मी जवान बोला- आवाज धीमे... हाथपाई होते बची

संबंधित समाचार