अयोध्या में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से 5 बंदरों की मौत
अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी अयोध्या के जलवानपुरा में कटीले तार में करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आने से 5 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन से सटे जलवानपुरा में एक खाली जमीन को कटीले तारों से घेरा गया है जिसके पास से ही भूमिगत बिजली लाइन निकाली गई है। भूमिगत लाइन के तारों का संपर्क कटीले बाउंड्री वॉल से हो गया और उसमें करंट उतर आया। जिसके चपेट में बंदर आ गये और उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश भर आया है। बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ। अयोध्या रेलवे स्टेशन होते हुए राम मंदिर जाने का यह प्रमुख मार्ग भी है। अगर कोई श्रद्धालु या स्थानीय निवासी इसकी चपेट में आ जातो तो क्या होता...? सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे है।