Bangladesh Violence : बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे लोग...राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की कर रहे हैं मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में स्थानीय पुलिस के साथ झड़प में पांच लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) की देर रात को राष्ट्रपति भवन का घेराव किया। राजधानी ढाका में राष्ट्रपति के निवास बंगभवन के बाहर स्थिति ये हो गई कि सेना को मोर्चा संभालना पड़ा।

द डेली स्टार समाचार पोर्टल की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के साथ झड़प तब हुई, जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने बैरियर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान, पुलिस ने स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिसमें पत्रकारों सहित पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश सरकार की सार्वजनिक नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जून में शुरू हुआ और अगस्त की शुरुआत में बढ़ गया था। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि विद्यार्थी, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पों में कथित तौर पर 500 से अधिक लोग मारे गए। बाद में, अशांति के बीच हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया था। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार

संबंधित समाचार