लखनऊ: कैब चालकों ने बंद किया रैपिडो और इनड्राइव का एप, दो दिन में 50 हजार से अधिक बुकिंग निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। कैब कंपनियां कैब ड्राइवरों का उत्पीड़न कर रही है, जिसके कारण ड्राइवर गाड़ियों की किस्त नहीं निकाल पा रहे है। कई बार हड़ताल के बाद नतीजा नहीं निकला। ऐसे में कैब चालक अब नई रणनीति के तहत रैपिडो और इनड्राइव एप को बंद कर दिया। ऐसे में दो दिनों के भीतर करीब 50 हजार बुकिंग रद्द कर दी गई। इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। समूचे लखनऊ में अब केवल ओला और उबर एप पर बुकिंग ली जा रही है। बाकी कंपनियों का पूर्णतया बहिष्कार जारी रहेगा।

भारतीय कैब कंपनीज नियंत्रण बोर्ड के अस्थाई चेयरमैन जाहिद प्रधान ने बताया कि 25 अक्टूबर से दो कैब कंपनियों की बुकिंग बंद करके बहिष्कार किया जा रहा है। वर्तमान में चार कैब कंपनियां बुकिंग कर रही है। जोकि रोजाना एक लाख से ज्यादा बुकिंग होती हैं। दो कंपनियों की बुकिंग बंद होने से रोज 50 हजार बुकिंग रद्द की जा रही है। ऐसी स्थिति में कैब कंपनियों की ओर से जब तक कैब ड्राइवरों का उत्पीड़न बंद नहीं होगा तब तक रैपिडो और इनड्राइव पर बुकिंग नहीं ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: 6 हजार स्कूलों में लगेंगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड करेगा आधुनिक तकनीक का उपयोग

संबंधित समाचार